गोला गोकर्णनाथ-खीरी। गोला आ रहे एक पुलिस चैकी प्रभारी की कार साइकिल
सवार को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर खाई में जा गिरी जिसमे वे घायल हो गए।
उन्हें तत्काल सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर
दिया गया।
कोतवाली की अलीगंज चैकी के प्रभारी हर्षित कुमार सिंह अपनी निजी कार से
गोला आ रहे थे। इस दौरान हंडेला फार्म के निकट सामने आ गए एक साइकिल सवार को बचाने
के प्रयास में कार खाई में घुस गई जिसमें चैकी प्रभारी को गंभीर चोटें आईं।
आनन फानन मे उन्हें सीएचसी गोला लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला
अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ला की रिपोर्ट
Post a Comment