लखीमपुर-खीरी। शहर के राजकीय इण्टर कालेज मैदान में 06 दिसम्बर को
क्षेत्रीय कृषि मेला के साथ भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद द्वारा शिखर सम्मेलन का
आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा
के निदेशक डा0 एम0एस0 चैहान भी प्रतिभाग करेगेें।
वह इस तथ्य पर जानकारी देगे कि कैसे बकरी पालन द्वारा ग्रामीण उद्यमिता को
बढ़ावा दिया जा सकता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव ला सकते है। श्री चैहान
द्वारा बकरी पालन के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।
शिखर सम्मेलन में निदेशक, भारतीय गन्ना संस्थान और निदेशक केन्द्रीय
उपोष्ण बागवानी संस्थान के आने का भी कार्यक्रम है। उक्त विशेषज्ञों द्वारा गन्ना
और उद्यान आदि विषयों पर नई तकनीकि के बारे में बताया जायेगा।
Post a Comment