ट्राले में घुसी कार, पांच घायल


मितौली-खीरी। कस्ता-भीखमपुर मार्ग पर शुक्रवार शाम एक कार गन्ना भरे ट्राले में घुस गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों को गम्भीर चोटें आई है। घायलों को पुलिस की मदद से प्राइवेट वाहन से अस्पताल भेजा गया है।

कोरियानी गांव के रहने वाले हरिवंश, चंद्रिका, चंद्रभाल, लाल देव, अशोक आदि कोर्ट के काम से लखीमपुर गए थे। शुक्रवार देर शाम यह सभी एक स्विप्ट कार से घर वापस आ रहे थे। वापसी में कस्ता-भीखमपुर मार्ग पर खमरिया मोड़ के पास कार खड़े ट्राले में पीछे से जा घुसी।

हादसे में कार सवार सभी पांचों लोगों को चोटें आई है। ट्राला कुम्भी चीनी मिल का बताया जा रहा
है।

मितौली से राजन शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post