विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


निघासन-खीरी। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुधौरी में बुधवार को तहसीलदार पूरणसिंह राणा की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए ग्रामीणों को कानूनी और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही सुलह.सफाई से मामलों को निपटाने पर जोर दिया गया।

गांव के पंचायत भवन परिसर में हुए विधिक साक्षरता शिविर में तहसीलदार पूरणसिंह राणाए राजस्व निरीक्षक प्रताप सिंहए विधिक सेवा समिति के पैनल वकील रवि गुप्ता, अरुण गुप्ता, आरके वैश्य तथा गांव सभा के पैनल वकील राजेंद्र प्रकाश रुहेला आदि ने ग्रामीणों को तमाम कानूनी जानकारियां दीं। साथ ही सरकार की जनहित की योेजनाओं की जानकारी देकर इनका लाभ उठाने को कहा गया।

तहसीलदार ने लोगों ने से लोक अदालतों में अपने विवाद सुलह-समझौते के आधार पर निपटाने की अपील करते हुए विवादों से हमेशा छुटकारा पाने की राय दी। इस दौरान लेखपाल अजय कुमार समेत तमाम ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post