यज्ञ से पूर्व चार समर्पित किये गए चार कमरे





गोला गोकर्णनथ-खीरी। नगर के समीपवर्ती ग्राम कंजा के देवस्थान हनुमान मन्दिर बरमबाबा आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ से पूर्व मुख्य यजमान राधा राजेश गुप्ता के नेतृत्व में कंजा ग्राम से देवस्थान हनुमान मन्दिर तक कलश यात्रा निकाली गई।

जिसमें तमाम महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुये सिर पर कलश रख यात्रा में शिरकत की। तत्पश्चात मन्दिर परिसर में सन्यासियों के ठहरने वास्ते दान दाताओं द्वारा बनवाये गये चार भव्य कमरों का लोकार्पण मंत्रोच्चारण के बीच हनुमान जी के चरणों में समर्पित किया गया।

स्वामी ज्ञानानन्द जी तीर्थ युवाचार्य एवं स्वामी विश्वात्मानन्द के सानिध्य में पहले कमरे का पूजन प्रेमलता सुशील अग्रवाल, दूसरे कमरे का पूजन प्रेमलता सत्यप्रकाश अग्रवाल, तीसरे कमरे का पूजन विजय कुमारी विश्वामित्र पारासरी, चैथे कमरे का पूजन राधा राजेश गुप्ता से पण्डित करुणा शंकर पाण्डेय ने विधिविधान से करवाया।

इस अवसर पर स्वामी कृष्णानन्द, स्वामी केशवानन्द, ओमकार वर्मा, सेवादार अवधेश जायसवाल, नीलम जायसवाल, सुधा गुप्ता, पूनम जायसवाल, निशा जायसवाल, कीर्ति गुप्ता, मोहिनी गुप्ता सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

गोला गोकर्णनाथ से संदीप अवस्थी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post