....तो क्या लखीमपुर मे नपाप अध्यक्षा की पैथालाॅजी मे चल रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण ?




लखीमपुर-खीरी। शहर मे स्थित आशा पैथालाजी व धन्वन्तरि हास्पिटल मे केन्द्र सरकार की टीम ने छापा मारकर भू्रण लिंग जांच के आरोप मे अल्ट्रासाउण्ड मशीन सीज कर दी है।

बताते चले कि आशा पैथालाजी वर्तमान नगर पालिका अध्यक्षा व भाजपा के टिकट की प्रबल दावेदार डा0 इरा श्रीवास्तव के पति डा0 रवि श्रीवास्तव की है। आरोप है अस्पताल रोड स्थित आशा पैथालाजी व नौरंगाबाद रोड स्थित धन्वन्तरि हास्पिटल मे भ्रूण लिंग की जांच की जाती है।

इसकी शिकायत मिलने पर केन्द्र सरकार की एक पांच सदस्यीय टीम इन पर नजर जमाये रखते हुए स्टिंग आपरेशन कर रही थी।

इसी क्रम मे टीम ने एसडीएम पल्लवी मिश्र की मौजूदगी मे गुरुवार को दोनो जगहो पर छापा मारकर अल्ट्रासाउण्ड मशीन को सीज कर दिया। छापेमारी मे इनका लाइसेंस रिनीवल भी नही पाया गया है।

सीएमओ ने बताया कि इन दोनो जगहो पर अल्ट्रासाउण्ड मशीनो को सीज किया गया है] रिपोर्ट आने के बाद इनके विरुद्व विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post