किराना व्यापारी को लगाया एक लाख का चूना




लखीमपुर-खीरी। साइबर क्रिमिनलों पर तमाम प्रयासों के बाद भी अंकुश नहीं लग पा रहा है जिन्होने एक किराना व्यापारी को फोन पर एटीएम कार्ड बंद होने का झांसा देकर पिन कोड जान लिया और पेटीएम के जरिए उसे एक लाख से अधिक की रकम का चूना लगा दिया।

इस बाबत शिकायत किए जाने के बावजूद बैंक अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया जबकि मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। थाना व कस्बा गोला मे सब्जी मंडी में विनीत कुमार की किराने की दुकान है जिन्हें साइबर क्रिमिनलों ने अपना शिकार बनाया और एक लाख की रकम पार कर दी।

बताते हैं कि उनके पास किसी अनजान नंबर का फोन उन्होने रिसीव किया था जिसके कालर ने अपने को बैंक अधिकारी बताया तथा कहा कि उनका एटीएम बंद हो सकता है। इस झांसे में लेकर कालर ने उनका एटीएम पिन कोड हासिल कर लिया और कई बार में एक लाख पांच हजार का चूना लगा दिया।

इसका पता विनीत कुमार को तब चला जब उन्होने बैंक में किसी काम से जाकर अपना बैलेंस चेक करवाया लेकिन इस बारे में शिकायत किए जाने पर बैंक अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ लिया। फिलहाल मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post