भाजयुमो ने प्रदेश सरकार को ठहराया मथुरा काण्ड का जिम्मेदार





लखीमपुर-खीरी। जनपद के पलिया ब्लाक मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार राजू कुमार को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश सरकार को मथुरा काण्ड का जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है।

मथुराकाण्ड में शहीद हुए एसपी व थानाध्यक्ष को श्रद्धांजलि देने के बाद आक्रोशित भाजयुमो के तमाम कार्यकर्ताओ तहसील पहुचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मथुरा में घटी घटना सुनियोजित तरीके से हुई है।

इसके अलावा इससे पूर्व भी ऐसी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जिसमें कई जांबाज सिपाही शहीद हुए हैं। ज्ञापन में अखिलेश सरकार को सभी मोर्चों पर पूरी तरह से विफल बताया गया है। प्रदर्शनकारियों ने पूरी घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

प्रदर्शन करने वालों मे भाजयुमो के उदयवीर सिंह, रवि शुक्ला, गौरव बंसल, राजीव शुक्ला, अनुपम बाजपेयी व आशुतोष शुक्ला समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post