बार्डर पर एसएसबी ने नेपाली युवक को 01 किलो चरस सहित दबोचा




लखीमपुर-खीरी। इण्डो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी ने एक नेपाली यूवक को करीब एक किलो चरस के साथ पकड़कर तिकोनिया पुलिस के हवाले किया है।

एसएसबी की डांगा चैकी प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि एसएसबी जवानों ने मंगलवार देर शाम बार्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान पिलर संख्या 110 के पास नेपाल की ओर से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उसकी तलाशी ली।

तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से खाद की खाली बोरी में रखे दो बैगों में लगभग 956 ग्राम अवैध चरस बरामद हुयी। पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम जीत बहादुर पुत्र रामलाल निवासी ग्राम व थाना जोसीपुर जनपद कैलाली, नेपाल बताया।

साथ ही यह भी बताया कि वह नेपाल के बच्चों से चरस खरीद कर एकत्रित करता है तथा अधिक मात्रा मे होने पर उसे बेचने का काम करता है। एसएसबी ने बरामद चरस समेत आरोपी युवक को पुलिस के सुुपुर्द किया है।

इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर तिकोनिया प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके उसे जेल भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post