प्रेक्षक ने अधिकारियो संग बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश





लखीमपुर-खीरी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 के तहत आज प्रेक्षक ने कलेक्टेट सभागार मे पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक एवं वस्तु स्थित की जानकारी ली एवं अब तक की तैयारी की सराहना की।

बैठक मेे प्रेक्षक ने कहा कि ये जिला शांतिपूर्ण है आम तौर पर यहां कोई समस्या नहीं है इसके बाद भी आप अति आत्म विश्वास का शिकार न हों। भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप सुरक्षा की व्यवस्था करें। क्रिटकल एवं सूनसान स्थान पर बने मतदान केन्द्रों की विशेष व्यवस्था हो। बैठक मे उपस्थित जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव दयाल ने सभी पुलिस अधिकारियों से सस्त्र जल्द से जल्द जमा कराने को कहा साथ ही ये भी निर्देश दिए जो शस्त्र जमा कराने मे आनाकानी करें उसकी सूचना हमें भी दें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये भी कहा कि पेट्रोलपम्प, एटीएम, बैंक सुरक्षा गार्ड के शस्त्र जमा नहीं होगे। बैठक मे पे्रक्षक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नितीश कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिकेश चैरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक बालेन्द्र भूषण सिंह सहित सभी क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post