सात माह से तीन वर्ष के बच्चो को खिलाई खीर





लखीमपुर-खीरी। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार जिले में आज अर्ली चाइल्ड केयर डे का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया।

 लखीमपुर शहर में बाल विकास परियोजना अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव की देख-रेख में आंगनबाड़ी केंद्र नयी बस्ती में आयोजन के दौरान सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को खीर खिलाई गई। मुख्य सेविका नागमणि ने बताया कि छह माह से ऊपर की आयु के बच्चों को अनुपूरक आहार दिया जाना प्रारम्भ कर देना चाहिये। दाल व भोजन यादि में घी-तेल की आवश्यक मात्रा भी देनी चाहिये। हरी सब्जी व फल भी खिलाये।

 बीमारी के दौरान सामान्य पोषण जारी रखे और स्वास्थ्य होने के बाद बच्चों को अतिरिक्त भोजन खिलाना चाहिये। उन्होंने बताया कि माह के प्रत्येक प्रथम शनिवार को अर्ली चाइल्ड केयर डे का आयोजन आंगनबाड़ी केन्द्रो पर किया जायेगा।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मधु जौहरी, आशा, तबस्सुम, शबीना, शमा, बबली एवं अनेक बच्चें तथा उनकी माताएं मौजूद रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post