गणतंत्र दिवस पर डीएम ने फहराया झण्डा, दी सलामी





लखीमपुर-खीरी। 26 जनवरी को 65वाॅं गणतंत्र दिवस पूरे जनपद मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम मे कलेक्टेट परिसर मे जिलाधिकारी गौरव दयाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान जनगणमन को सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया गया एवं उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियो ने भारतीय गणतंत्र का संकल्प लिया।

 इसके पश्चात कलेक्टेट सभागार मे जिलाधिकारी ने दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों चानन सिंह एवं फेरूलाल को फूलमाला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, अतिरिक्त मजिस्टेट, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप मे पुलिस लाइन मे पहुॅचकर ध्वजा रोहण किया तथा परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आज के दिन सभी अधिकारी एवं कर्मचारी संकल्प लेकर जांय कि आज से गरीब, निर्बल एवं कमजोर लोेगों की निस्वार्थ सेवा करेंगे तभी गणतंत्र दिवस की सच्ची श्रद्धांजली होगी। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण, न्याय विभाग के अधिकारीगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post