परवान चढ़ रही चोरी व आटोलिफ्टिंग की घटनाये, शहर कोतवाल खामोश





लखीमपुर-खीरी। शहर कोतवाल की लचर कार्य प्रणाली के चलते चोर, उचक्के व लुटेरे पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठाते हुए चोरी, लूट व आटोलिफ्टिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने मे मशगूल है और सदर कोतवाली पुलिस कान मे तेल डाले हुए हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जिससे चोरो व बदमाशों के हौसले और भी बुलन्द होते जा रहे है।

यदि देखा जाये तो थाना कोतवाली सदर मे काफी समय से तैनात शहर कोतवाल कुंवर प्रभात सिंह के कार्यकाल मे तो शहर मे चोरी, लूट व आटोलिफ्टिंग तथा हत्या की घटनाओ की बाढ़ सी आ गई है जिसके कारण जनपद मे अपराधों का ग्राफ अपनी चरम सीमा पार कर रहा है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसके चलते आये दिन शहर मे चोरी, लूट व आटोलिफ्टिंग की घटनाये परवान चढ़ रही है और कोतवाल साहब अपने कार्य क्षेत्र मे चोरी व आटोलिफ्टिंग की घटनाओ पर अंकुश लगाने मे अक्षम साबित हो रहे है।

 अभी बीती रात को ही पुलिस से बेखौफ चोरो ने थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत बस अड्डे रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान मे चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों का सामान चोरी कर लिया।

शहर मे हुयी चोरी की इस घटना के बाद अब देखना यह बाकी रह गया है कि जनपद मे पुलिस मुखिया के रुप मे बैठे पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह आखिर कब तक कुंवर प्रभात सिंह को शहर कोतवाल का चार्ज सौपे रहेेंगे और कब तक शहरवासी चोरी, लूट व आटोलिफ्टिंग की घटनाओं का शिकार होते रहेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post