राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की गोष्ठी आयोजित





लखीमपुर-खीरी। जनपद के निघासन ब्लाक सभागार में कौशल विकास प्रशिक्षण व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आइटीआई के परियोजना निदेशक दिनेश कुमार ने करीब आधा दर्जन से अधिक विभाग के लोगों को प्रशिक्षण देकर बेरोजगार युवक व युवतियों को स्वरोजगार योग्य बनाने का प्रशिक्षण दिया। दिनेश कुमार ने कहा कि युवक तथा युवतियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। वह इस प्रशिक्षण के माध्यम से इलेक्ट्रिक, मोटर वाहन, बैंकिंग एवं अकाउंटिंग, ब्यूटी कल्चर एंव हेयर ड्रेसिंग, बिजनेस एवं कामर्स, कूरियर एवं लोजिस्टिक्स समेत करीब एक दर्जन से अधिक मामलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

एसडीएम डीपी पाल ने प्रशिक्षण देते हुये कहा कि  प्रशिक्षण लेने वाले युवक व युवतियां को कार्य करने में सुगमता होगी। बीडीओ तेजवंत कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है। इच्छुक लोग अपना रजिस्टे्रशन करावा सकते है। उसके बाद तहसीलदार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में मौजूद लोगों को अवगत कराया।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक, बाल विकास पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ पुष्पलता रस्तोगी, नायब तहसीलदार रामनरायन, ब्लाक प्रमुख राजकुमारी देवी, जेई पीपी सिंह, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद भार्गव, विनोद वर्मा, चेतराम यादव, लेखराम भास्कर, इस्लामुद्दीन, केके गुप्ता, जमाल अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post