कांग्रेस की कार्यशैली से पूरा देश परेशान: अजय मिश्र





लखीमपुर-खीरी। जनपद की निघासन विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी ने कहा कि चुनाव के दौरान किये गये सारे वादों को पूरा किया है। क्षेत्र में रपटापुल, सरकारी हैंडपंप व सोलर लाइट समेत तमाम कार्य डेढ सालों में पूरा किया है।

 गांव बबुरी में आयोजित बैठक के दौरान टेनी ने कहा कि क्षेत्र में आर्सेनिक युक्त पानी होने के कारण तमाम बीमारियां पनप रही थी। निघासन, लुधौरी, पचपेड़ा समेत करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में पानी की टंकी मंजूर कराई। इसके अलावा करीब चार सौ सरकारी हैंडपंपों को क्षेत्र के गांवों में दिलाया है। उन्होने कहा कि इस समय भाजपा की लहर पूरे देश में चल रही है।

 कांग्रेस की कार्यशैली से पूरा देश परेशान हो गया है। यही कारण है कि नरेंद्र मोदी की जनसभा में अपार जनसैलाब उमड़ रहा है। इस दौरान बनवारी लाल यादव, भारत, राजू, जयप्रकाश निगम, श्रवण कुमार, सुभाष, रामपरी खां, विनोद पांड़े, नगेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post