गंदगी के कारण क्षेत्र मे मच्छरों का कहर जारी





लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी के अंतर्गत क्षेत्र मे गंदगी के कारण मच्छरो का कहर जारी है। मच्छरों के काटनें से बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। फिर भी इसकी रोकथाम की नगर में कोई ठोस पहल होती दिखाई नहीं देती है।

तहसील प्रशासन भी इस मामले में उदासीन बना हुआ हैं। सर्दी का मौसम शुरू होनें के साथ ही मच्छरों की संख्या निरंतर बढती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन मच्छरों से निपटनें के तमाम उपायों के बाद भी मच्छरों की संख्या दिन दूनी रात चैगुनी बढ रही है वहीं मच्छरों द्वारा फैलनें बाला संक्रामक बुखार भी नगर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से जानें का नाम नहीं ले रहा है। तमाम लोग संभावित डेंगू का इलाज लखनऊ बरेली तथा शाहजहांपुर आदि शहरों में करवा रहे है।

नगर गांवों की गलियां गन्दगी से इस तरह बजबजा रहीं है कि शाम होते ही मच्छरों का आतंक बढ जाता है। नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग इन मच्छरों की रोक थाम के कोई कारगर उपाय नहीं कर पा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post