ईसानगर-खीरी। थाना लहरपुर क्षेत्र की भदफर निवासी गरीब परिवार से ताल्लुक
रखने वाली एक बारह वर्षीय बालिका ने उस समय ईमानदारी की मिसाल पेश की जब बीते
सोमवार को चैकी खमरिया क्षेत्र के बसढ़िया निवासी एक व्यक्ति किसी काम से लहरपुर
गये हुए थे जिनका लगभग 13000 रुपये का मोबाइल रास्ते मे गिर गया जिसको पाकर दूसरे
दिन उक्त बालिका ने फोन करके वापस कर दिया जिससे मोबाइल के मालिक समेत क्षेत्र के
लोगों ने ईमानदार युवती की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाये दी।
रिपोर्टिंग पुलिस चैकी खमरिया क्षेत्र के बसढिया निवासी अभिषेक शुक्ला
बीते सोमवार को अपने निजी कार्य से लहरपुर बाइक से जा रहे थे कि भदफर के पास
रास्ते में उनका रेडमी नोट 4 कीमत लगभग 13000 रुपये का मोबाइल गिर गया। काफी खोज
बीन के बाद भी नहीं मिला जिससे मायूस होकर अभिषेक घर वापस आ गये। पर मंगलवार की सुबह
इनके पास एक लड़की का फोन आया और उसने बताया कि अंकल आप का फोन हमे मिला है, बच्ची
की बात सुनकर पहले तो इनको विस्वास नहीं हुआ फिर सोचा कि 15 किलोमीटर जाकर देख
लेते है।
लड़की द्वारा बताये गए पते भदफर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर जब अभिषेक पहुचे
तो एक झोपड़ी में 12 साल की सुशीला कश्यप पुत्री मोहन कश्यप मिली। पूछने पर बताया
हम ही ने फोन किया था अंकल कृपया अपना फोन ले लीजिए जो कल खेत जाते समय हमें सड़क
पर मिला था।
सुशीला की ईमानदारी देखकर अभिषेक ने उसकी प्रशंसा करते हुए बताया कि ईश्वर
तुम्हारे जैसी पुत्री सबको दें। धीरे धीरे जब इसकी जानकारी दोनों जिलों के
क्षेत्रीय लोगों को हुई तो उन्होंने सुशीला की ईमानदारी की प्रसंशा की।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment