मोहम्मदी-खीरी। रविवार की शाम को कस्बे के मोहल्ला बाजार गंज पुरानी सब्जी
मंडी हजारा सिंह चैराहे पर लगे विद्युत पोल की मरकरी में एकाएक आग लग गयी। जिससे
वहां पर काफी भगदड मच गयी, किसी तरह विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी गई। विभाग
द्वारा लाइन काट देने के उपरान्त भी आग काफी देर तक जलती रही, फिलहाल आग लगने से
कोई हताहत नही हुआ।
कस्बे के हजारा सिंह चैराहे पर लगे विद्युत पोल में लगी मरकरी लाईट में
रविवार की शाम को 6 बजे के आसपास अचानक आग लग गयी। वहीं खंभे के नीचे बैठकर सब्जी
बेच रहे व्यापारी व सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों को एकदम काफी तेज आवाजें व रोशनी
दिखाई दी। पडोस में अन्य सब्जी खरीद रहे ग्राहकों ने यह नजारा देख शोर मचाना शुरू
कर दिया, देखते ही देखते बाजार में काफी भगदड मच गयी।
बाजार में सब्जी बेंचने व खरीदने वाले लोगा अपना सामान छोडकर इधर-उधर
भागने लगे, तभी विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी गयी। विभाग द्वारा लाइन काटने के
बाद भी काफी देर तक मरकरी लाइट जलती रही। फिलहाल आग लगने से कोई हताहत नही हुआ था।
विदित हो कि रविवार को मरकरी लाइट में आग लगने से दो घंटे पहले ही इसी
लाइन में तारों में आग लग गयी थी, किन्तु तब भी वहां सब्जी बेंचने वाले दुकानदार
बाल-बाल बचें। इसी जगह आये दिन विद्युत लाइन में फाल्ट होते रहते हैं, इन सबके बावजूद
भी विद्युत विभाग इन जर्जर तारों को न बदलकर किसी बडी घटना के इंतजार में है।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment