लाठी-डण्डो से हुयी मारपीट, दो लोग घायल





ईसानगर-खीरी। थाना क्षेत्र ईसानगर के खमरिया में गेंहू का भूसा उठाने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से हुई मारपीट में 2 लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में भर्ती कराया गया। हालत देखते हुए डाक्टरों ने दोनो को लखीमपुर रेफर कर दिया है।

बसेढिया निवासी रमाकांत मिश्रा व पड़ोसी गांव मुरब्बा पुरवा के निवासी महाजन लोध का पास पास खेत है महाजन व उनका लड़का निर्मल अपने खेत में गेहूं की गहाई करवा रहा था। रमाकांत को उनके साथी भाई को रोक रहे थे। बताया जाता है कि रमाकांत व उनके साथी जबरदस्ती उठाने लगे, इसको लेकर महाजन व रमाकांत में विवाद हो गया।

रमाकांत के साथियों ने महाजन व निर्मल को पीट पीटकर अधमरा कर दिया बताया जाता है। आरोप है रमाकांत ने ने महाजन पर फायर झोंक दिया जो उसके पैर में गोली उसके पैर में लगी लेकिन पुलिस इस घटना से इंकार कर रही है।

चैकी इंचार्ज फूलचंद ने बताया कि मारपीट का मामला है महाजन और निर्मल के लर मे चोट आई है अभी तक तहरीर नही मिली है, गोली चलने जैसी कोई वारदात नहीं हुयी है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post