लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना गोला इलाके
बीती देर रात साट सर्किट के चलते एक दुकान में भीषण आग लग गई जिसमें तीन लाख से
अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
इमदाद पुत्र इबरार की लखीमपुर रोड पर नानक
चैकी के निकट धर्मगज तिवारी मार्केट में इण्डिया मार्ट के नाम से दुकान है जिसमें
वह रेडियम की साइन बोर्ड नेम प्लेटें आदि बनाने का कार्य करता है।
बताते है कि बीती रात साढ़े आठ बजे के लगभग
सार्ट सर्किट से उसकी दुकान में आग लग गई जिसमें भंयकर लपटों के बीच चार मशीने] कम्प्यूटर] सहित तमाम सामान जलकर राख हो गया। बाद मे
आग पर किसी तरह काबू पाया गया।
Post a Comment