गोला गोकर्णनाथ-खीरी। थाना क्षेत्र मे एक
बेकाबू कंटेनर ने सड़क किनारे जा रहे वृद्ध राहगीर को रौंद दिया जिससे मौके पर ही
उसकी मौत हो गई।
चालक व क्लीनर कंटेनर को रेलवे क्रासिंग
के पास छोड़कर भाग निकले जबकि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर मृतक
का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
रविवार को सुबह लखीमपुर रोड पर नगर पालिका
गेट के सामने मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी 55 वर्षीय कैलाश नाथ जोशी किसी काम से
पंजाबी कालोनी की ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बेकाबू कंटेनर ने उन्हें रौंद
दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
गोला गोकर्णनाथ से श्याम मोहन शुक्ल की
रिपोर्ट
Post a Comment