लखीमपुर-खीरी।
जिले के थाना हैदराबाद क्षेत्र मे एक बोलेरो व ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने हुयी
भिड़न्त मे बोलेरो सवार छः लोगो की मौके पर मौत हो गई तथा अन्य पांच लोग गम्भीर
घायल हो गए।
थाना
मोहम्मदी के ग्राम बिचपरी निवासी श्रीराम को हार्ट अटैक पड़ने के कारण उनका इलाज
जिला चिकित्सालय मे चल रहा था। शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर श्रीराम
अपने परिजनो के साथ बोलेरो से वापस अपने घर जा रहे थे।
इसी
बीच लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर स्थित ग्राम भीखमपुर के पास मोहम्मदी की ओर से आ
रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने दूसरे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय सामने से आ
रही बोलेरो मे जोरदार टक्कर मार दी। यह भिड़न्त इतनी तेज हुयी कि बोलेरो सवार
श्रीराम]
सीमा] वीरेश] मुन्नी देवी] यशोदा व किरन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसमे
सवार चेतराम]
बिटरानी] लज्जा व शांति देवी गम्भीर रुप से घायल हो
गए।
Post a Comment