लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में
सी0बी0एस0ई0 व आई0सी0एस0ई0 तथा माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों संचालकों एवं
प्रधानाचार्यो के साथ शिक्षा को और अधिक गुणवत्ता युक्त बनाये जाने के उद्देश्य
एवं आ रही समस्याओं के दृष्टिगत एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुयी।
डीएम ने कहा कि जनपद के शिक्षण संस्थान शिक्षा की छवि को धूमिल न करे।
पढ़ाई की गुणवत्तायुक्त बनाने के साथ साथ अभिभावकों द्वारा बताई गयी समस्या का
त्वरित संज्ञान लेकर उसका निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि शिक्षा एक
सम्मानित क्षेत्र है इसकी गरिमा को बनाये रखना हम सब का दायित्व है।
बैठक को आगे सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी विद्यालय अपने यहां
अभिभावक व अध्यापकों की बैठक नियमित रूप से कराते रहे जिससे अभिभावकों के पाल्य की
प्रगति के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उनको हो सके साथ ही उनकी समस्याओं का भी
वास्तविक निस्तारण हो सके।
बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आकाशदीप ने कहा कि मानक
के विपरीत जो भी शिक्षण संस्थान जनपद में संचालित हो उनका चिन्हीकरण कर उनके
विरूद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।
डीएम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी विद्यालय द्वारा कोर्स व
यूनीफार्म के लिए न तो दुकान इंगित की जायेगी और न ही स्कूल से इन चीजों को
अभिभावकों को बेचा जायेगा।
बैठक मे जिला विद्यालय निरीक्षक ओ0पी0गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
डा0 ओ0पी0राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रियंका अवस्थी सहित विभिन्न
विद्यालयों के प्रधानाचार्य, संचालक व प्रबंधक मौजूद रहे।
Post a Comment