लखीमपुर-खीरी। दुधवा नैशनल पार्क में पिछले 37 दिनो तक
लगातार हुयी वनकर्मियों की हड़ताल वनमंत्री के आश्वासन के बाद समाप्त होने पर दुधवा
पार्क पुनः खुल गया जिससे पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
दुधवा पार्क के लिए आॅनलाइन और स्थानीय स्तर दोनों तरह से
ही बुकिंग शुरू कर दी गई है। रविवार को दिल्ली, शाहजहांपुर, उन्नाव व लखनऊ सहित
स्थानीय पर्यटकों ने दुधवा पर्यटन परिसर पहुंचकर पर्यटन का जमकर लुत्फ उठाया।
उन्नाव से आए पर्यटकों शुभम त्रिवेदी, अर्चना त्रिवेदी,
गौरव मिश्रा, प्रितिका मिश्रा, सीमा आदि ने प्रसन्न मुद्रा में बताया कि वह लोग
काफी समय से दुधवा दर्शन के लिए लालायित थे लेकिन हड़ताल के चलते उन्हें निराशा हाथ
लग रही थी।
जैसे ही उन्हें हड़ताल समाप्त होने की खबर मिली, तुरन्त ही
वह लोग दुधवा भ्रमण हेतु निकल पड़े। इसी क्रम में दिल्ली व शाहजहांपुर से आए उमेश
शर्मा, शोभा शर्मा, अक्षय शर्मा, सन्तोष शर्मा व नित्या आदि ने भी दुधवा की
खूबसूरती का जमकर बखान किया।
Post a Comment