लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना हैदराबाद क्षेत्र में गत 09 नवम्बर को हुयी
डकैती के मामले मे पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इस बात का खुलासा करते हुए एसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि सर्विलांस टीम
की मदद से पुलिस ने ग्राम पचपेड़वा के पास गन्ने के खेत के पास दबिश देकर तीन
व्यक्तियों रईश, इरशाद व मासूम को गिरफ्तार कर लिया जबकि रहमान समेत तीन आरोपी
मौके से भाग निकले।
पुलिस ने इनके कब्जे से 12 बोर के दो तमंचा, 4 कारतूस, ताला तोड़ने वाली
राॅड व तीन जोड़ी पायल बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारशुदा व्यक्तियों ने ग्राम रोशननगर मे अयूब खां
के यहां डकैती की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने तीनो व्यक्यिों को जेल भेज दिया
है।
Post a Comment