लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना हैदराबाद क्षेत्र में पशु चोरी का विरोध करने
पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर जोरदार विरोध
प्रदर्शन किया। मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया तथा
शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
जानकारी के अनुसार ग्राम घरथनिया निवासी मेघन लाल (48) पुत्र टाई बीती रात
अपने घर मे सो रहे थे, तभी देर रात पशु तस्करों ने उनके पशुओ को चोरी करने का
प्रयास किया।
इस बीच आहट सुनकर उठे मेघन ने जब उनका विरोध किया तो पशु चोरोें ने उसे
गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Post a Comment