दरोगा पर वृद्ध महिला की हत्या का आरोप




लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली की महेवागंज पुलिस चैकी में सोमवार को एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनो ने चैकी इंचार्ज पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 06 बजे ग्राम अमकोटवा निवासिनी शांति देवी (70) की गांव के ही केदारी, राजकुमार व गूटा देवी से किसी बात को लेकर मारपीट हो गई जिसके बाद शांति देवी आरोपियों की शिकायत करने महेवागंज पुलिस चैकी पहुंची थी। परिजनों का आरोप है कि चैकी इंचार्ज जावेद खां ने उसे वहां से भगाते हुए धक्का दे दिया जिससे शांति देवी वहीं गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।

यह भी आरोप है कि चैकी इंचार्ज जावेद खां और उनके सहकर्मियों ने उनके परिजनो से सादे कागज पर अंगूठे के निशान लेकर उन्हें धमकी दी कि यदि किसी अधिकारी के पास गए तो फर्जी मुकदमे मे फंसवाकर जेल भिजवा देंगे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी आफिस पहुचकर एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा तथा मामले की जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

इस बाबत जानकारी करने पर एसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि महिला चैकी में बेहाश हो गई थी उसको अस्पताल भिजवाया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, पोस्टमार्टम मे किसी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं चूंकि वह बुजुर्ग महिला है तो उसकी मौत हार्ट अटैक या किसी अन्य कारण से हो सकती है। परिजनो द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post