जिले में अपराधों पर पूर्ण अंकुश लगाना ही मेरी प्राथमिकता : अखिलेश कुमार





लखीमपुर-खीरी। नवागत पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि थानों पर शत प्रतिशत एफआईआर लिखे जाने, महिला सम्बन्धी अपराध पर अंकुश लगाने, सट्टा, जुआॅ, स्मैक, गोवध व अवैध मद्य निष्कर्षण पर पूर्ण अंकुश लगाना ही मेरी प्राथमिकता है।

बुधवार को मीडिया से रुबरु नवागत एसपी ने कहा कि थानों पर जाने वाले प्रत्येक पीड़ित की समस्या का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा तथा सही कार्य न करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

एसपी ने बताया कि वह 2009 बैच के आईपीएस हैं, खीरी जिले मे बतौर एसपी उनकी चैथी पोस्टिंग है, इससे पूर्व मे वह एएसपी सीतापुर, एसपी औरैया, प्रतापगढ़ व मुरादाबाद रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post