जहर खुरानी का शिकार हुआ घर जा रहा युवक




लखीमपुर-खीरी। बीकानेर से मजदूरी कर घर वापस जा रहा एक युवक जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया।

जानकारी के अनुसार एक युवक गोकुल एक्सप्रेस से बीती रात बेलरायां रेलवे स्टेशन पर उतरा था। बताते हैं कि अत्यधिक नशे में होने के कारण उसकी हालत खराब थी, युवक नशे की ही हालत में किसी तरह से बेलरायां रेलवे स्टेशन पर उतर कर रात्रि के अँधेरे में रास्ता भटक गया और बेलरायां चीनी मिल कालोनी जा पहुंचा जहाँ रात्रि में कुछ लोगों ने चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दी।

बाद में युवक को अत्यधिक नशे में देख लोगो ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार की सुबह युवक की हालत में कुछ सुधार होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम वीरेंद्र निवासी तहसील नानपारा जिला बहराइच बताया लेकिन घटना के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नही बता पाया।

बेलरायां पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जहरखुरानी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है लेकिन युवक के पूरी तरह से होश में आने के बाद ही सही बात पता लग पाएगी। समाचार लिखे जाने तक युवक की हालत में कुछ सुधार था लेकिन वह पूरी तरह से होश में नही आ पाया था।

लखीमपुर-खीरी के बेलरायां से सचिन अग्रवाल की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post