वनकर्मियों ने बरामद किये साखू के पांच बोटे





लखीमपुर-खीरी। खीरी जिले मे स्थित दुधवा नेशनल पार्क की बेलरायां रेंज के वन कर्मियो ने जंगल में लौदरिया बीट से लकड़कट्टो द्वारा काटे गए साखू के 5 बोटे बरामद करने का दावा किया है।

रेंजर एमएन शुक्ला ने बताया कि सबह मुखबिर की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुँच कर काटी गयी साखू के पांच बोटे बरामद किये।

साथ ही लकड़ी काटने के औजार, 3 साइकिल व 1 आरा भी बरामद किया गया लेकिन घने जंगल का फायदा उठाकर लकड़कट्टे वहां से भाग निकलने मे सफल रहे।

लखीमपुर-खीरी के बेलरायां से सचिन अग्रवाल की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post