लखीमपुर-खीरी।
जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने क्षेत्र के एक मिनी
राइस प्लांट पर अपना हाँथ साफ कर दिया लेकिन खुद को स्मार्ट बताने वाली पुलिस
चोरों पर अंकुश लगाने की बजाय इसे एक छोटी सी घटना बता रही है।
ऐसा ही
मामला बेलरायां क्षेत्र का है जहां चोरी की वारदात से अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप
मच गया है। हालांकि वारदात इतनी बड़ी भी नहीं है लेकिन थाना सिंगाही की पुलिस का
रवैया हैरान करने वाला है।
तिकुनिया
को जोड़ने वाली मुख्य रोड पर हुई चोरी की इस वारदात से पुलिस गश्त की पोल भी खुल गई
है। क्लेश हरण मंदिर तिराहे पर स्थित पालेसर के स्वामी मुख्तियार अहमद ने बताया कि
बीती रात कुछ चोर उसके राइस प्लांट में घुस आए तथा प्लांट में रखे गल्ले से 1200
रूपए की नगदी एक बोरा गेहूं, एक बोरा चावल, एक बोरी धान, दो ट्रैक्टर की पटिया, दो
दस दस किलो के बांट व कुछ जरुरी कागजात उठा ले गये।
इसके बाद
उन्होने घटना की जानकारी थाना सिंगाही में दी। प्लांट स्वामी ने बताया कि इससे
पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है।
मामले के
बाबत जानकारी करने पर थानाध्यक्ष सिंगाही जेपी यादव ने बताया कि इतनी छोटी छोटी
चोरियों पर कहाँ से अंकुश लगाएं, घर घर गश्त करना हमारे लिए संभव नहीं है। बाकि जो
उचित कार्यवाही होगी वो की जायेगी।
लखीमपुर-खीरी
के बेलरायां से सचिन अग्रवाल की रिपोर्ट
Post a Comment