लखीमपुर-खीरी। गौ सेवा आश्रम एवं गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में गौ हत्या
के विरोध में जिले के गोला गोकर्णनाथ मे सदर चैराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
जिसमें हजारों गौ प्रेमियों ने अपने हस्ताक्षर के माध्यम से अपना विरोध जताया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख समाजसेवी व प्रादेशिक व्यापारी नेता वरुण अग्रवाल
ने अपने हस्ताक्षर के माध्यम से किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरुण अग्रवाल
ने कहा कि गौ हमारी माता के समान है गाय के शरीर में 33 करोड़ देवी-देवाताओं का वास
है इसलिए प्रत्येक भारतवासी को चाहिए कि गाय की रक्षा करे।
गौ प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने कहा कि
यदि इसी तरह से गाय की हत्याएं होती रहीं तो वह दिन दूर नही जब देश में गाय के दर्शन
दुर्लभ हो जाएगें, जिस देश में गाय के दूध की नदियां बहती थी उसी देश में आज गाय की
हत्याएं हो रही हैं।
श्री सक्सेना ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य गौ प्रेमियों को जागरुक
कर गौ रक्षा का संकल्प लेना है। इस मौके पर मनोज सक्सेना, मंगलाचरण श्रीवास्तव, राजीव
दीक्षित, सुमित सक्सेना, रामनिवास शुक्ल, दयाशंकर वर्मा, सुनील भारती सहित तमाम गौ
प्रेमी तथा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment