लखीमपुर-खीरी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार 30 सितम्बर को दोपहर 12 बजे
हरी झण्डी दिखाकर खीरी-बहराइच जनपदों के थारू क्षेत्रों की 40 बालिकाओं को
ताराग्राम ओरछा (टीकमगढ़) म0प्र0 के लिये रवाना करेंगे, इन 40 बालिकाओं में दोनों
जनपदों की 20-20 बालिकायें है।
थारू बालिकाओं के उक्त अध्ययन दल को लखनऊ पहुॅंचने के बाद मंगलवार को भूमि
विकास बैंक के हाल मे निदेश्वरी पाठक काउंटर सुलभ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट नयी
दिल्ली से समन्वयित दिल्ली की टीम द्वारा स्वास्थ्य, सफाई एवं स्वच्छता संबंधी
प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह अध्ययन दल सवेरे लखीमपुर से लखनऊ के लिये रवाना हुआ
था।
सायंकालीन सत्र मे उक्त अध्ययन दल को प्रमुख सचिव गृह देवाशीषपंडा, विशेष
सचिव गृह सुश्री मिनिस्ती एस ने हयूमन ट्रैफिकिंग से बचाव एवं उससे जुड़ी
सावधानियों के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी।
थारू क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने तथा महिलाओं को सशक्त, सुदृढ़ बनाने
के लिये लखीमपुर-खीरी की डीएम किंजल सिंह तथा बहराइच के डीएम अभय के संयुक्त
सार्थक प्रयासों से उक्त थारू बालिकाओं को प्रशिक्षित कर मुख्यमंत्री द्वारा
उ0प्र0 भेजा जा रहा है।
ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व उक्त अध्ययन दल को चंदनचैकी (खीरी) में
अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा थारू
जनजातियों के विकास के सम्बन्ध मे सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया। अगले दिन
वूमेन पावर लाइन 1090 की उपयोगिता के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार
पूर्वक देते हुए उन्हें बोल्ड बनाया गया।
Post a Comment