लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना फूलबेहड़ इलाके मे गुरुवार को एक किशोर की ट्रक
से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। इतना ही नहीं इसके बाद एक के बाद एक तीन ट्रक मृतक
के ऊपर से निकल गये।
जानकारी के अनुसार ग्राम सिकटिहा निवासी इश्तियाक का 16 वर्षीय पुत्र मुईन
गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे ग्राम कुसमौरी मे स्थित राशन की दुकान पर केरोसिन
लेने गया था, जहां से वापस लौटते समय हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर
मार दी जिससे वह वहीं गिर गया और ट्रक उसे कुचलता हुआ निकल गया जिसके चलते उसकी
घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के बाद एक-एक करके तीन ट्रक और उसके ऊपर से निकल गये। घटना से
आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए हाइवे पर जाम लगा दी। सूचना पाकर सीओ
धौरहरा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे, इसी बीच पलिया जा रहे सीडीओ नितीश
कुमार भी घटना स्थल पर रुके।
आला अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों शांत हुए तथा आवागमन बहाल किया
गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। घटना के बाद से मृतक
के परिवार मे कोहराम मच हुआ है।
Post a Comment