लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना ईसानगर इलाके मे 16 साल की लड़की की इज्जत को
बूढा तांत्रिक सात दिनो तक लूटता रहा। लड़की की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तांत्रिक
मंगल शाह बाबा पर दुराचार का मुकदमा दर्ज किया है।
घटना थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर के मजरा काजीपुर की है जहां रहने वाले
83 वर्षीय मंगल बाबा झाड़ फूक का काम करते है। करीब 20 दिन पहले बाबा के एक चेले ने
थाना निघासन क्षेत्र मे एक परिवार मे भूत प्रेत से पीड़ित लड़की को मंगलबाबा से इलाज
करवाने की बात कहकर काजीपुर आने को कहा था।
पीड़ित लड़की के अनुसार गत 17 जून को अपने छोटे भाई व बहनोई के साथ इलाज के
लिए लड़की काजीपुर आयी। इसी दौरान उसके परिवार मे उसकी दादी के निधन होने पर लड़की
का भाई पुनः गांव चला गया। इस दौरान बाबा ने बंद कमरे मे सात दिनो तक डरा धमकाकर
उसके साथ दुराचार करता रहा है। गुरूवार को लड़की ने अपने साथ हुई घटना को अपने भाई,
बहनोई व गांव के लोगो को बताया व ग्रामीणो की मदद से थाने मे अपनी बाबा के खिलाफ
शिकायत दर्ज करायी।
ग्रामीणो के मुताबिक बाबा की आम शोहरत ठीक नही है, बाबा के इस तरह के कई
मामले पहले भी सामने आ चुके है। अपनी पकड़ के जरिये बाबा पुलिस से छूट जाता है।
सूचना पाकर पहुची पुलिस ने आरोपी बाबा को अपनी हिरासत मे ले लिया, साथ ही पूंछताछ
के दौरान व लड़की द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना का होना पाया गया। पुलिस ने
लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर क्षेत्राधिकारी मनोज यादव ने बताया कि
आरोपी बाबा मंगल शाह पर दुराचार सहित अन्य धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया
है।
Post a Comment