लखीमपुर-खीरी। देश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले की आंच खीरी जिले के
सिंगाही क्षेत्र तक पहुच गयी है। मामले की जांच कर रही एमपी पुलिस ने सिन्हौना में
छापा मार एक घर के कुछ लोगों को अपने साथ ले गयी है।
ज्ञात हो कि इस समय देश में सबसे ज्यादा चर्चित व्यापम घोटाले की जांच कर
रही मध्य प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को सिन्हौना के पशु चिकित्सक मनोज मौर्या के घर
छापा मारा लेकिन मनोज के न मिलने पर पुलिस ने घर के दो सदस्यों को अपने साथ लेकर
गयी है।
आरोप है कि मनोज का नाम व्यापम घोटाले में फर्जीवाडा करने वालों मे शामिल
और दर्ज है। ंबताया जाता है कि वह इस समय मथुरा जनपद में पशु चिकित्सक के पद पर
तैनात है और एमपी पुलिस घर वालों को साथ ले जाकर उसको पकडने की तैयारी में है।
Post a Comment