झोलाछाप डाक्टर ने किया आपरेशन, वृद्ध की मौत





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना निघासन इलाके मे झालोछाप डाक्टर के आपरेशन से रानीगंज निवासी एक वृद्व की मौत हो गई। मौत से नाराज ग्रामीणों ने झोलाछाप डाक्टर की घेराबंदी की लेकिन वह रात के अंधरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से नाराज ग्रामीणों को किसी तरह से शांत कराया गया।

ज्ञात हो कि पिछले पंद्रह दिनों में झोलाछाप डाक्टर के इलाज से मौत का यह तीसरा मामला है। तहसील क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टर के इलाज से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक हो रही मौतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इन झोलाछाप डाक्टरों पर शिकंजा नहीं कस रहा है, जिसके चलते लोग असमय काल के गाल समा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार गांव रानीगंज में हरनाम बोझिया निवासी झोलाछाप डाक्टर योगेश ने रानीगंज स्थित रामचंद्र के यहां किराए के मकान में अपना क्लीनिक खोल रखा है। आरोप है कि वह आंत, पित्त, हाइड्रोसील, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज का ठेका लेता है। इसी कड़ी में गोबिंदपुर फार्म निवासी काला सिंह (65) के हार्निया की बीमारी से पीड़ित था। काफी इलाज कराने के बाद जब उसे कोई फायदा नहीं हुआ।

एक दिन घूमने के बहाने यह कथित झोलाछाप डाक्टर उनके घर पहुंचा। वहां पर उसने हार्निया का आपरेशन कर बीमारी से निजात दिलाने की गारंटी ली। आपरेशन के बदले में उसने 10 हजार रुपये का ठेका लिया। आरोप है कि शुक्रवार की शाम काला सिंह का पुत्र मंगू अपने पिता को लेकर कथित डाक्टर के क्लीनिक पर पहुंचा। वहां पर डाक्टर ने कंपाउडर की मदद से काला सिंह को बेहोश कर उसकी आंत का आपरेशन करने लगा तभी आपरेशन करते समय उसकी मौत हो गई।

काला सिंह की मौत से डाक्टर और कंपाउडर घबरा गए। कंपाउडर और डाक्टर ने काला सिंह को बाइक के बीच में बैठाया और बेहोशी का बहाना कर उसके घर छोंड आए। परिवार वालों ने जब उसे देखा तो वह मर चुका था। डाक्टर का पीछा करते हुए उसके परिवार के लोग रानीगंज पहुंचे। वहां पर डाक्टर अपनी क्लीनिक में ताला लगा रहा था। ग्रामीणों को आता देखकर वह भाग निकला, जब तक ग्रामीणों ने उसे दौड़ाया तब तक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो चुका था।

इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर मय फोर्स पहुंचे दरोगा वीर सिंह ने नाराज ग्रामीणों को शांत कराते हुए कार्रवाही का आश्वाशन दिया। इस मामले मे जानकारी करने पर एसओ परशुराम ओझा ने बताया कि मामले की तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच के बाद कथित डाक्टर के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post