बदमाशों ने दो महिलाओं को मारी चाकू, एक की मौत




लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे पुलिस की सुस्ती एवं लचर कार्य प्रणाली के चलते बदमाशों के हौसले बुलन्द है और खीरी पुलिस उन पर लगाम लगा पाने मे नाकाम साबित हो रही है। आये दिन बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और जनपदीय पुलिस कान मे तेल डाले कुम्भकर्णी नींद सोने मे मस्त है।

इसी का फायदा उठाते हुए गुरुवार को पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने जिले के थाना गोला गोकर्णनाथ इलाके मे दिनदहाड़े दो महिलाओं से 20 हजार की लूट करके उन्हे चाकू से गोद दिया और फरार हो गये जिससे एक महिला की मौत हो गई तथा दूसरी की हालत गम्भीर है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम लगुची निवासी रजिया (50) अपनी ननद शहनाज के साथ भतीजे शादाब की बाइक से मूडासरावन मे स्थित एक बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर अपने घर जा रही थी। इसी बीच पीछे से आये बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेरकर उनसे 20 हजार रुपये छीन लिये।

महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हे चाकू से गोदकर घायल कर दिया जिससे रजिया की मौत हो गई तथा गम्भीर रुप से घायल शहनाज का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे उपचार जारी है।

इस सम्बन्ध मे जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक गोला ए0के0 उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मृतका के भतीजे की तहरीर पर लूट व हत्या का मुकदमा पंजीकृत करते हुए बदमाशों की तलाश शुरु की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post