सिंचाई करने जा रहे युवक को मारी गोली, मौत




लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मितौली क्षेत्र के ग्राम पचदेवरा में एक युवक की अज्ञात लोगो द्वारा  गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई जब वह गन्ने की सिचाई करने खेत जा रहा था।

जानकारी के अनुसार पचदेवरा निवासी 25 वर्षीय मनीष वर्मा पुत्र रामऔतार जो गाँव के ही पूर्व प्रधान के भाई के घर काम करता था। बताते है की प्रधान व उसके भाई संदीप की मौत के बाद संदीप की पत्नी ने मनीष को खेत पात की देख रेख व घर की रखवाली के लिए काम पर रख रखा था तथा वह स्वयं सीतापुर में रहकर अपने बच्चों को पढाती है और कभी कभार गाँव आती है।

बीते शनिवार की रात 10 बजे के आसपास मनीष, संदीप के घर लगे सोलर लाइट को जलाकर खेत को वापस जा रहा था। इसी दरम्यान रास्ते में नहर पटरी पर उसे किसी ने गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जब गाँव का ही भानुप्रताप खडेहरा गाँव से बोरिग वाल्व लेकर वापस आ रहा था तभी रास्ते में वह मनीष की खून से लथपथ लाश को देखकर घबरा गया और उसने आनन फानन में यह जानकारी मुनेश के परिजनों व ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post