लखीमपुर-खीरी।
जिले के निघासन थाने में तैनात दो सिपाहियों ने वर्दी का दामन दागदार करते हुए आपस
में भिड़ गए जिसके बाद एक सिपाही ने दूसरे सिपाही पर रायफल तानते हुए तांडव मचाया।
वहां पर मौजूद अन्य स्टाफ ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। एसपी अरविन्द सेन
ने दोनों सिपाहियों को तलब करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।
अभी बीती
तीन मई को फायर विग्रेड के एक सिपाही द्वारा अपनी कथित प्रेमिका के साथ सड़क के
मध्य रासलीला के किस्से को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर थाने में तैनात
सिपाहियों की हुई आपसी टकराव से पुलिस महकमे में अनुशासन पर सवालिया निशान लग गया
है। हुआ यूं कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे हल्का नंबर चार में तैनात सिपाही
अनवर अली और उजेर खां थाने में स्थित मेस में खाना खा रहे थे।
बताते हैं
कि अनवर खां ने कहा कि पूर्व एसओ रामकुमार यादव मेरी अक्सर शिकायत किया करते थे।
अब वर्तमान में थाने में तैनात एसओ अनिल कुमार शाही के हम नजदीक हैं कोई मेरा कुछ
नहीं कर सकता। यह सुन उजेर खां, अनवर से भिड़ गया। मामला इतना बढ़ा कि गाली गलौज तक
होने लगा। उसके बाद नाराज अनवर अली ने उजेर खां पर रायफल तान दी।
यह देखकर
मेस में मौजूद अन्य स्टाफ के लोग दौड़ आए और किसी तरह से दोनों को शांत कराया।
मामले की जानकारी एसपी अरविंद सेन को होने पर उन्होने दोनों सिपाहियों को लाइन
हाजिर कर दिया है।
Post a Comment