मुर्गा और शराब की दावत उड़ाई तो हो गए सस्पेण्ड





लखीमपुर-खीरी। जिले के बेहजम ब्लाक के अंतर्गत सिसावाकलां मे स्थित प्राथमिक विद्यालय की जांच करने गये एबीएसए को विद्यालय मे मुर्गे और शराब की दावत उड़ाना काफी मंहगा पड़ गया।

स्कूल मे मुर्गा और शराब की दावत करने के मामले मे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एबीएसए संजय गुप्ता के निलंबन के लिए अपर निदेशक को पत्र लिखा है। साथ ही स्टेनो, स्कूल के हेडमास्टर समेत पूरे स्टाफ व बीएसए ऑफिस के 2 कर्मचारियों को भी सस्पेंड कर दिया है।

बताते चलें कि बेहजम के बीईओ संजय गुप्ता अपनी टीम के साथ गत बुधवार को ग्राम सिसावाकलां मे स्थित प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय की जांच करने गये थे। आरोप है कि तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक जांच करने गई टीम की आवभगत के लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यालय की ही रसोईं मे मुर्गे का मांस पकाया गया था तथा शराब की बोतलें भी मंगाई थी जबकि इस दिन मिड डे मील के मीनू के हिसाब से बच्चों के लिए बनने वाली खीर की जगह तहरी पकाकर परोसी गई थी।

इस मामले की सूचना मिलने पर जब एसडीएम गोला विश्राम यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे तो विद्यालय मे शराब की खाली बोतले बरामद हुयीं, साथ ही कुकर मे मुर्गे का मांस पका पाया गया। इस मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी किंजल सिंह ने एसडीएम विश्राम यादव को सौपी थी।

जांच मे आरोप सही पाये जाने पर गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ0पी0 राय ने बीईओ संजय गुप्ता के निलम्बन हेतु अपर निदेशक को पत्र लिखकर, स्टेनो सुधीर व हेड मास्टर हरद्वारी लाल वर्मा समेत स्कूल के पूरे स्टाफ तथा बीएसए आफिस के दो कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया है।

लखीमपुर-खीरी से शुभम त्रिपाठी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post