लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना धौरहरा इलाके मे गत 8 मई को हुयी एक युवक की
हत्या के मामले मे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गुरुवार को पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अरविन्द सेन
ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि गत 8 मई को धौरहरा थाना क्षेत्र के ग्राम
पण्डितपुरवा मजरा सुजईकुण्डा निवासी दुवर पुत्र स्व0 छोटे रैदास की गला घोंटकर
हत्या कर दी गई थी।
एसपी ने बताया कि मृतक दुवर की शादी ग्राम सुजानपुर की सुनीता के साथ हुई
थी, दुवर शराब पीने का आदी था, जिससे उसका दम्पत्य जीवन अच्छा नहीं था, इसी के
चलते सुनीता के हत्यारोपी द्वारिका प्रसाद व गोपाल से अवैध सम्बन्ध हो गये थे
जिसके चलते आरोपियों ने दुवर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
एसओ विजय प्रताप यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने इस हत्याकाण्ड के तीन
आरोपियों दयाराम पुत्र हीरामन, द्वरिका प्रसाद पुत्र पुत्तू गौतम व गोपाल पुत्र
मौजीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Post a Comment