जेल मे डीएम ने की ‘नया सवेरा‘ की शुरुआत



 
कार्यक्रम को सम्बोधित करती डीएम किंजल सिंह
लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह द्वारा गुरुवार को जिला कारागार के महिला बैरक मे नया सवेरा कार्यक्रम की शुरूआत की गई।


कोमल है कमजोर नहीं तू शक्ती का नाम ही नारी है जग को जीवन देने वाली मौत भी तुमसे हारी है, की तर्ज पर सबसे पहले जेल मे कार्यक्रम की शुरूआत आप आये हमारे बड़े भाग्य हैं आके आंगन हमारा संजोते है, स्वागत गीत शीलू व श्वेता वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद समूह की कुछ महिलाओं ने इतनी शक्ति हमे देना दाता कि मन का विश्वास कमजोर हो न गीत गाया जिस पर सभी ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया।

इसके बाद उपजिलाधिकारी सदर ने अपने सम्बोधन मे महिला बन्दियों से कहा कि महिला बन्दियों के चेहरो पर आज मुस्कान देखने को मिली है। पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने अपने सम्बोधन मे कहा कि जिलाधिकारी ने यह सराहनीय कार्य किया है इसकी जितनी भी तारीफ की जाय कम है तथा महिलाओं से कहा कि आप स्वंय अपने पैरों पर निर्भर होकर कार्य करेंगी तथी आपके जीवन मे नया सवेरा आयेगा। कई महिला बन्दियों ने जिलाधिकारी की भूर-भूर प्रशंसा की।

जिलाधिकारी ने बन्दी महिलाओं के बच्चों को खिलौने, टोपी, बाल, लूडों, चाकलेट आदि वितरित किये जिन्हे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा 22 महिलाओं को जिलाधिकारी द्वारा साक्षर होने का सर्टीफिकेट भेंट किया गया तथा इस मौके पर सुरिभ धूसिया अध्यापक जिन्होने महिलाओं को पढ़ाया उन्हें भी पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर कबीर आश्रम से आये बाबा अनुभव दास ने भी अपने प्रवचन से सभी को अच्छा ज्ञान उपार्जन किया।

डीएम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम महिला बन्दियों के लिए ही नहीं बल्कि अच्छी महिलाओं के लिए स्वावलम्बी बनने के लिए चलाया जा रहा है। जब आप यहां से जांयेगी तो समाज आपको अलग निगाह से देखेगा आप अलग अपना समूह बनायें जो भी यहां शिक्षा सिलाई कढ़ाई कम्प्यूटर आदि का ज्ञान लेकर जांये उसे अन्य महिलाओं मे बांटे तथा समाज को एहसास करा दें कि महिला किसी वर्ग से कमजोर नहीं है।

डीएम ने कहा कि जेल से जाने के बाद आप एक अच्छी जिन्दगी जियें तथा अपने पैरों पर खड़ी हो तभी नया सवेरा कार्यक्रम का संचालन सफल होगा। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त अजय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा नया सवेरा कार्यक्रम के विषय मे विस्तार से बताया गया।

उन्होनंे कहा कि महिला बैरक मे 40 इंच की एल0सी0डी0 टीवी, बच्चों के लिए झूले, स्वच्छ पेयजल हेतु वाटर कूलर, भजन गीत सुनने हेतु म्यूजिक सिस्टम सदैव रोशनी हेतु सोलर लाइट, महिला बन्दियों एवं बच्चों की शिक्षा हेतु शिक्षिका की व्यवस्था, गीत संगीत प्रार्थना व आजिविका हेतु वर्क सेट की व्यवस्था व छः कूलर की व्यवस्था की गई है।

उन्होने कहा कि कारागार मे निरूद्ध महिलाओं का समूह गठन, उनका प्रशिक्षण व मनोरंजन हेतु किया गया यह प्रयास एक प्रेरणा बनेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी  एस0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, एलडीएम इलाहाबाद बैंक, सहायक निदेशक सूचना, जिला पूर्ति अधिककारी एवं अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post