प्रमुख सचिव ने कटान रोकने हेतु दिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश





लखीमपुर-खीरी। प्रमुख सचिव वन संजीव सरन व सचिव सुनील पाण्डेय ने बुधवार को जनपद खीरी मे स्थित इण्डो नेपाल बार्डर का निरीक्षण कर अवैध वन कटान व सीमा पर लगे पिलर की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

प्रमुख सचिव वन संजीव सरन ने कहा कि वन सम्पदा को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य नहीं हमारा दायित्व है। श्री सरन ने वन वन कटान के मामलों मे उन स्थानों को चिन्हित कर वहां पर चैकियां बनवाये जाने तथा चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगावाने के निदेश दिए है। साथ ही यह भी कहा है कि इण्डो नेपाल सीमा पर लगे पिलर क्षतिग्रस्त हो गये हैं अथवा बाढ मे जो पिलर गायब हो गये हैं, उनको पुनः लगवाया जाये तथा उनका रंग रोगन भी कराया जाय।

प्रमुख सचिव ने कहा कि साईकिल से लकडी काटकर ले जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखें और ऐसे लकडकटटों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें तथा एसएसबी व वन विभाग के कर्मचारी संयुक्त रूप से रूट चार्ट बनाकर पेट्रोलिंग करें। इस दौरान डी0डी0 डायरेक्टर ने प्रमुख सचिव वन को बताया कि स्टाफ की बेहद कमी है जिसके कारण पेट्रोलिंग सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है जिस पर डीएम किंजल सिंह ने कहा कि होमगार्ड व पीआरडी जवानों से पेट्रोलिंग करवायी जाय।

साथ ही प्रमुख सचिव ने कहा कि विभाग मे स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए प्रयास किये जायेंगे। संजीव सरन ने भारतीय सीमा पर अवैध कब्जा व अवैध कटान रोकने के लिए जो खाई बनायी जा रही है उसका गहनता से निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को और ऊॅंचा करने के आवश्यक निर्देश दिए।

इसके बाद प्रमुख सचिव संजीव सरन एवं जिलाधिकारी किंजल सिंह व पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन का काफिला दुधवा नेशनल पार्क पहुॅचा वहां पर नेपाल देश के सीमावर्ती जिले के कैलाली जनपद के मुख्य विकास अधिकारी महादेव पन्थ एवं वरिठ पुलिस अधीक्षक विक्रम बहादुर चन्द के साथ बैठक की। इस बैठक मे दोनों देश के अधिकारियोे ने बार्डर पर हो रही तस्करी मे कमी आने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

बैठक मे लकडी कटान के मुददे पर दानों देशों के अधिकारियों के साथ तय किया गया कि बार्डर पर अवैध कटान रोकने मे नेपाल पुलिस पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। पुलिस अधीक्षक खीरी अरविन्द सेन ने बार्डर पर हो रहे क्राइम खाद एवं बीज की तस्करी एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर विस्तार से चर्चा की जिस पर दोनों देशों के अधिकारियों ने मिलकर एवं योजनाबद्ध तरीके से चिन्हित कर अपराधियों पर लगाम लगाने की बात कही।

नेपाल देश के पुलिस अधीक्षक विक्रम बहादुर चन्द ने बताया कि ककरौला घाट पर नदी के रास्ते पर रात मे कुछ लोग अवैध सामग्री नेपाल मे लाते हैं वहां पर चेक पोस्ट, कस्टम की चैकी बनाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही उपजिलाधिकारी पलिया को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया।

नेपाल के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही बार्डर के जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर बार्डर पर जो समस्यायें आती हैं उनके निदान हेतु प्रयास किये जांयेगे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी तथा वन विभाग के फील्ड डायरेक्टर उपनिदेशक एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post