झूठ का पुलिन्दा है भाजपा : उस्मानी





लखीमपुर-खीरी। युवा कल्याण परिषद उपाध्यक्ष आरए उस्मानी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा झूंठ का पुलिंदा हैं। कालाधन हो या फिर महंगाई रोंकने का वादा, सारे वादों पर वह विफल रही है।

उस्मानी ने इसके बाद तिकुनियां के सूरतनगर में करोड़ों रुपये की लागत से मुहाना नदी पर बन रहीं ठोकरों का जायजा लिया। वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता गोपाल शंकर पांडे के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आरए उस्मानी ने कहा कि सपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

चुनाव के दौरान किए गए 90 फीसदी वादों को तीन साल में ही पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में लाखों लोगों की भर्ती कर रोजगार देने का काम प्रदेश सरकार ने किया है।

इस मौके पर उस्मानी प्रतिनिधि आफताब साहिल, गोपाल शंकर पांडे, प्रधान अनवार खां, लेखराम भास्कर, इस्लामुद्दीन, ओपी जायसवाल, चश्मुद्दीन अंसारी, अभय प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post