ट्रेन की चपेट मे आई वैन, 6 बारातियों की गई जान





लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना मैगलगंज इलाके मे मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार को ट्रेन से एक मारुति वैन टकरा गई जिससे उसमे सवार छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा छः लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन ने मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक जनपद हरदोई थाना हरियावां क्षेत्र के बेलाकपुर निवासी सेवाराम पुत्र मूला की बारात सोमवार रात खीरी जिले के मैगलगंज थाना क्षेत्र मे ग्राम जमुनिया मे आई थी। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह करीब सात बजे मारुति वैन सवार करीब 12 बाराती वापस हरदोई घर जा रहे थे तभी रहजनिया मे स्थित मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर इनकी वैन शाहजहांपुर-सीतापुर पैसेन्जर ट्रेन से टकरा गई।

इस हादसे मे बाराती संतोष पुत्र महेन्द्र, विपिन पुत्र राम लडैते, प्रकाश पुत्र खरगू व रामस्वरुप सहित दो अन्य की मौके पर ही मौत हो गई तथा वैन चालक विकास पुत्र कमलेश, वर्मा पुत्र जीवन, मनीष पुत्र प्रकाश सहित दो बच्चे ईशांत (12) पुत्र अजय पाल व अंकुश (10) पुत्र मूलाराम (निवासीगण जनपद हरदोई) घायल हो गये।

मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को समुचित इलाज हेतु जिला चिकित्सालय सीतापुर भिजवाया तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post