लखीमपुर-खीरी। जनपद की निघासन तहसील में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता
करते हुए डीएम किंजल सिंह ने एक शिकायतकर्ता की तहरीर पर आशा बहुओं से पैसा वसूलने
के मामले में सीएचसी में प्राइवेट तौर पर काम कर रहे एक व्यक्ति को हटाने और उसके
खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश सीएचसी प्रभारी एसआर वर्मा को दिया।
शिकायतकर्ताओं की अधिक भीड़ के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस
दौरान राजस्व की 43, पुलिस की 37, बिजली की 22, जलनिगम की चार, विकास विभाग की 20,
समेत करीब 305 शिकायतें आईं। इनमें करीब 67 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया
गया। तहसील दिवस में डीएम किंजल सिंह और एसपी अरविंद सेन ने फरियादियों की
समस्याएं सुनी। रकेहटी के ग्रामीणों ने गांव में गंदगी और सफाईकर्मी के नियुक्ती
की मांग की।
कस्बे के विनोद गुप्ता, कुसाही के अनिल ने बिजली विभाग में तैनात लाइनमैन
पर कनेक्शन के पैसा लेने के बाद भी बिजली न देने का आरोप लगाया। डीएम ने मामले को
गंभीरता से लेते हुए अधिषाशी अभियंता को जांच सौंपी। गांव नौंगवा के आाशबहू के पति
शत्रोहन लाल ने सीएचसी में तैनात प्राइवेट कर्मचारी पर जननी सुरक्षा व अन्य कागजों
को जमा करने में पांच सौ रुपये की सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाते हुए डीएम से
शिकायत की।
डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारी मौजीलाल के खिलाफ रिपोर्ट
दर्ज कराने और उसे सीएचसी से निकालने का आदेश दिया। इसके अलावा मटहिया के फकीरा की
जमीन पर बार बार कब्जा करने की शिकायत पर बजरंगगढ़ के एक व्यक्ति के खिलाफ भी
रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिया। खैरहनी में रास्ते पर शिकायत को गंभीरता
से लेते हुए डीएम ने लेखपाल और पुलिस बल को मौके पर भेजकर कब्जा हटवाया।
तहसील दिवस मे एसपी अरविंद सेन, सीओ मोहम्मद इब्राहिम, तहसीलदार सुनील झा,
नायब तहसीलदार रामनरायन, बीडिओ तेजवंत सिंह के अलावा वनविभाग, सड़क, बिजली समेत सभी
विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
नाराज महिलाओ ने किया डीएम का घेराव.....
तहसील दिवस में एक साथ फरियादियों को जाने से मना करने से नाराज धर्मापुर,
इंदिरानगर और सिसैया की महिलाओं ने डीएम का घेराव किया। महिलाओं ने ग्राम प्रधानों
मनरेगा का पैसा न देने, समाजवादी पेंशन योजना में पैसा वसूलने का आरोप लगाते हुए
डीएम से शिकायत की। डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाही करने का
आश्वासन देकर महिलाओं को शांत कराया।
Post a Comment