डीआईजी ने लखीमपुर मे किया निरीक्षण





लखीमपुर-खीरी। लखनऊ रेंज के डीआइजी आर0के0 चतुर्वेदी ने बुधवार को लखीमपुर खीरी के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन का निरीक्षण किया जिसमें पुलिस लाइन की बैरक, मेस, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ परेड का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक खीरी अरविन्द सेन व अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह समेत समस्त क्षेत्राधीकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद डीआईजी मीडिया से भी रुबरु हुए। पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता मे आर0के0 चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान समय में जिले में अपराध की स्थिति संतोषजनक है।

उन्होने एसपी को निर्देेशित करते हुए कहा कि सिपाहियों व चैकीदारों से सामंजस्य बनाते हुए उनसे भी काम लिया जाय। उन्होने कहा कि भगवान के बाद आदमी दूसरा नाम पुलिस का ही लेता है इसलिए पुलिस विभाग के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को हर हालत मे अपनी ड्यूटी तत्परता से करते हुए मुस्तैद रहना चाहिये।

उन्होने पुलिस अधीक्षक को निर्देेशित करते हुए कहा कि प्रत्येक थाने से प्रतिदिन उसी थाने के एक सिपाही से बीटबुक मंगवाई जाय और बीटबुक का निरीक्षण किया जाय। आर0के0 चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे निरीक्षण मे कुछ छुटपुट कमियां मिली है जिसे सुधारने की आवश्यकता है जिससे रिटायर होने वाले कर्मचारियों को उनकी पेंशन सुचारु रुप से मिल सके।

जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद डीआईजी दुधवा नेशनल पार्क को रवाना हो गये, गुरुवार सुबह सात बजे वह पलिया कोतवाली का निरीक्षण करेंगे।     

Post a Comment

Previous Post Next Post