लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी किंजल सिंह ने तहसील लखीमपुर
क्षेत्र मे ओलावृष्टि व अतिवृष्ट से प्रभावित ग्राम बनवारीपुर, सिसौना, मोहनपुरवा
व त्रिकौलिया का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया।
डीएम ने मौके पर जिन खेतों व आराजी मे क्षति हुयी थी,
उनके कास्तकारों से वार्ता की तथा गेंहूॅं की बालियों से दाने निकालकर देखा तो
पाया कि गेहूॅ के दाने अपेक्षाकृत छोटे हैं तथा काले पड़ गये है।
अधिकांश कास्तकारों की फसलें क्षतिग्रस्त नहीं हुयी
है। किन्तु कुछ कास्तकारो की फसलें 25 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त पायी गयी।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी सदर एस0पी0 सिंह
सदर व तहसीलदार को निर्देशित किया कि कोई भी कास्तकार जिनका ओलावृष्टि तथा
अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है उनका तुरन्त आंकलन कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाये, इस
कार्य मे हीला हवाली क्षम्य नहीं होगी।
Post a Comment