लखीमपुर-खीरी। जिले की तहसील धौरहरा इलाके मे बुधवार को कलुआपुर के ग्राम
मैला मे लगी भीषण आग पर तो किसी तरह काबू पा लिया गया लेकिन अग्निकाण्ड मे बुरी
तरह तबाह हुए सैकड़ों परिवारो के पेट मे लगी आग अब भी धधक रही है।
हालाकि प्रशासन ने अहेतुक सहायता राशि की चेक वितरित करने का काम शुरू का
दिया है लेकिन महज सात हजार नौ रूपये की राशि जले के जख्मो पर मरहम लगाने के लिए
नाकाफी है। गांव मे दर्जनो परिवार एैसे है जिनके घरो मे सब कुछ जलकर राख हो गया
है। न तन पर पहनने के लिए कपड़े बचे है और न ही पेट की आग बुझाने के लिए घर मे
आनाज।
काबिले गौर है कि प्रशासन भी यह सहायता राशि चेक के जरिये ही दे रहा हैं
जिन्हे बैक मे जमा करने पर ही पैसा मिलेगा लेकिन जिन घरो के कागज, कपड़े, नकदी तक
जल गये हैं वो बैक की पासबुक कहा से लायेगे। फिलहाल इस समस्या की तरफ अभी किसी का
घ्यान नही है।
मात्र बीस परिवारो को मिली सहायता राशि की चेक
गुरूवार को गांव मैला मे तहसीलदार अशोक यादव और लेखपाल सुरेन्द्र ने
पहुचकर अग्निकाण्ड पीड़ित परिवारो को
सहायता राशि के चेक वितरित किये। तहसीलदार अशोक यादव ने बताया कि केशव, जसवन्तसिह,
विन्द कुमार, असफाक, शमशेर, शिवनन्दन व दिनेश सहित गांव के करीब बीस परिवारो को एक
लाख अट््ठावन हजार की अहेतुक सहायता राशि चेको का वितरण किया गया।
Post a Comment